profilePicture

TMC के ‘खेला होबे’ के जवाब में BJP का ‘ब्रिगेड चलो’, 7 मार्च को कोलकाता से पीएम मोदी का ‘हल्ला बोल’

PM Modi 7 March Rally: कुछ घंटे बाद ही बंगाल में चुनाव प्रचार को नया मुकाम मिल जाएगा. 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली है. पार्टी का दावा है कि रैली में दस लाख लोगों को लेकर आएंगे. दूसरी तरफ रैली की तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्टी के दिग्गज नेता लगातार जायजा लेते भी दिखे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2021 8:07 PM
an image

Bengal Election 2021: PM Modi की 7 March को Kolkata Brigade Ground में Mega Rally | Prabhat Khabar

PM Modi 7 March Rally: कुछ घंटे बाद ही बंगाल में चुनाव प्रचार को नया मुकाम मिल जाएगा. 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली है. पार्टी का दावा है कि रैली में दस लाख लोगों को लेकर आएंगे. दूसरी तरफ रैली की तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्टी के दिग्गज नेता लगातार जायजा लेते भी दिखे. बीजेपी के महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय खुद निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों से रैली में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने वाली टॉलीवुड एक्ट्रेस पायल सरकार ने भी पीएम मोदी की रैली को लेकर खुशी जताई है. कोलकाता के चौक-चौराहों पर भी बिग्रेड चलो गूंज रहा है. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version