15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता कैश कांड के कितने राज ? अब बेरमो विधायक की तस्वीर वायरल

कोलकाता में झारखंड के 3 विधायकों की गिरफ्तारी के बाद राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. तीनों विधायकों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान कई राज खोले हैं तो झारखंड में भी सियासी हलचल तेज है.

https://youtu.be/nBoowbkJyok

कोलकाता में झारखंड के 3 विधायकों की गिरफ्तारी के बाद राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. तीनों विधायकों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान कई राज खोले हैं तो झारखंड में भी सियासी हलचल तेज है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में नजर आ रहे हैं बेरमो विधायक जयमंगल सिंह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा और केंद्रीय मंत्री पह्लाद जोशी. इस तस्वीर की कहानी ठीक से समझिये, पीजूष हजारिका ने ट्वीट करते हुए यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी.

साथ में लिखा, झुठी एफआईआर के खिलाफ सच साझा कर रहा हूं. झारखंड के विधायक जयमंगल सिंह ने कांग्रेस के विधायकों पर आधारहिन आरोप लगाया है. तीन विधायकों पर गलत आरोप लगे हैं कि वो असम के मुख्यमंत्री से मिलने आ रहे थे.

उन्होंने आगे लिखा, झुठी एफआईआर दर्ज कराने से पांच दिन पहले असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने उनकी मुलाकात केंद्रीय कोयला मंत्री से प्रह्लाद जोशी से करायी थी.26 जुलाई को सुबह 9 बजे यह मुलाकात हुई थी

इस तस्वीर पर जयमंगल सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आयी जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं प्रह्लाद जोशी के घर पर था, इसकी जानकारी अविनाश पांडेय और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी थी. अगर मुझे लेकर और आरोप लगेंगे तो मैं जवाब दूंगा.

इस तस्वीर को हेमंत बिस्वा ने भी शेयर करते हुए लिखा है कि यह तथाकथित एफआईआर ऐसा लग रहा है जैसे बोफोर्स मामले में केस दर्ज करने से पहले ओटावियो क्वात्रोच्चि (Ottavio Quattrocchi) से पूछा गया.

गोड्डा के पूर्व कांग्रेस सांसद सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने कहा, पार्टी के जो नेता तीनों विधायकों के निलंबन की बात कर रहे हैं, उन्‍हें पहले तीनों को शोकॉज करना चाहिए था। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो निलंबन की कार्रवाई की जा सकती थी। वहीं उन्‍होंने कहा कि गाड़ी में महज 48 लाख रुपये मिले, यानी देखें तो औसतन एक विधायक के 16 लाख रुपये.इस रकम में सरकार ना तो गिराई जा सकती है और ना ही खरीदी.

दूसरी तरफ कोलकाता कैश कांड में के बाद आला नेताओं की सोमवार को बैठक हुई़ पार्टी प्रभारी अविनाश पांडेय और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पूरे मामले से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत कराया है. पार्टी के आला नेता किसी भी तरह से समझौते के मूड में .

कांग्रेस आलाकमान हेमंत सोरेन सरकार में शामिल पार्टी कोटे के मंत्रियों को बदलने के मूड में है़ पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र के बाद पार्टी इस मामले में फैसला ले सकती है. मंत्रिमंडल में शामिल दो या तीन मंत्री बदले जायेंगे़ किसी नये चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.

कांग्रेस नेतृत्व को जानकारी मिली है कि एक मंत्री भी पाला बदलने की तैयारी में थे. इसके साथ ही पार्टी के पांच विधायक संदेह के घेरे में हैं. ये लोग हाल के दिनों में चली मुहिम का हिस्सा थे. इनकी लगातार बातचीत हो रही थी.

केंद्रीय नेतृत्व ने अपने स्तर जानकारी हासिल की है़ तीनों विधायकों के कॉल डिटेल्स और मैसेज खंगाले गये है़ं पार्टी नेतृत्व ने इस संबंध में पता लगाया है कि इनकी किस-किससे बात हुई है़ कोलकाता में कैश के साथ पकड़े गये विधायकों से पूछताछ में कई मामलों का खुलासा हुआ है़ इसमें जानकारी सामने आयी है कि एक मंत्री सहित चार विधायक संपर्क में थे़ एक महिला विधायक भी इस गुट में है.

कोलकाता और असम से विधायकों और उनके करीबियों के पास 50-50 कॉल आये़ पूरे मामले की जानकारी कांग्रेस के आला नेताओं को है. पार्टी ने मामले की गंभीरता भांप ली है. पूरे मामले में क्रॉस वोटिंग से ही प्लॉट तैयार हो गया था. इसके बाद से कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी थी, लेकिन तबतक मामला बढ़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें