profilePicture

JP Nadda का Parivartan प्रहार, 10 सालों में ममता ने क्या-क्या बेचा

मिशन बंगाल के लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की धरती से परिवर्तन की हुंकार भरी. इस दौरान वो पूरी तरह ममता बनर्जी पर हमलावर रहे. आज ही जेपी नड्डा ने नबद्वीप क्षेत्र से परिवर्तन यात्रा ’भी शुरू की. नबद्वीप में एक रैली में बोलते हुए, जेपी नड्डा ने कहा कि यात्रा यहां से शुरू होती है. यह केवल सरकार का नहीं बल्कि सोच का भी बदलाव है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 9:56 PM
an image

Bengal में JP Nadda का  Parivartan  प्रहार  , 10 सालों में ममता ने... I Bengal Election 2021

मिशन बंगाल के लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की धरती से परिवर्तन की हुंकार भरी. इस दौरान वो पूरी तरह ममता बनर्जी पर हमलावर रहे. आज ही जेपी नड्डा ने नबद्वीप क्षेत्र से परिवर्तन यात्रा ’भी शुरू की. नबद्वीप में एक रैली में बोलते हुए, जेपी नड्डा ने कहा कि यात्रा यहां से शुरू होती है. यह केवल सरकार का नहीं बल्कि सोच का भी बदलाव है.

Next Article

Exit mobile version