West Bengal Election 2021: तृणमूल कांग्रेस, Mamta Banerjee- चूहा और बाघ
West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज उत्तर दिनाजपुर के रायगंज (Mamta Banerjee Speech At raiganj) में जनसभा को संबोधित किया . इस दौरान मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बागियों पर जम कर हमला (West Bengal Politics) किया और खूब खरी-खोटी सुनायी. ममता बनर्जी ने टीएमसी को चुनौती देने वाले दलबदलू नेताओं से कहा कि चूहा से बाघ बन गये, तो ऋषि को ही खाने चले हैं. ममता बनर्जी ने रायगंज में कहा कि कुछ लोगों को काम करने के लिए भेजा था. इन लोगों ने पैसे बनाये और भाग गये. चूहा से बाघ बन गये, तो ऋषि को ही खाने चले आये. ममता ने कहा कि राजनीति में तीन तरह के लोग हैं. लोभी-भोगी और त्यागी. जो लोग लोभी हैं, उनका परित्याग कीजिए.
West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज उत्तर दिनाजपुर के रायगंज (Mamta Banerjee Speech At raiganj) में जनसभा को संबोधित किया . इस दौरान मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बागियों पर जम कर हमला (West Bengal Politics) किया और खूब खरी-खोटी सुनायी. ममता बनर्जी ने टीएमसी को चुनौती देने वाले दलबदलू नेताओं से कहा कि चूहा से बाघ बन गये, तो ऋषि को ही खाने चले हैं. ममता बनर्जी ने रायगंज में कहा कि कुछ लोगों को काम करने के लिए भेजा था. इन लोगों ने पैसे बनाये और भाग गये. चूहा से बाघ बन गये, तो ऋषि को ही खाने चले आये. ममता ने कहा कि राजनीति में तीन तरह के लोग हैं. लोभी-भोगी और त्यागी. जो लोग लोभी हैं, उनका परित्याग कीजिए.