Loading election data...

West Bengal Election 2021: मोदी सरकार पर Mamta Banerjee का वार

पश्चिम बंगाल में अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है पर इसके बावजूद बंगाल की सियासत गरमाती जा रही है. अपनी सत्ता बचाने के लिए ममता बनर्जी मैदान में उतर गयी है. वहीं बंगाल में बीजेपी भी अक्रामक तरीके से प्रचार कर रही है. इन सबके बीच बीच आज ममता बनर्जी ने पूर्वी वर्धमान जिले के कालना बैद्यपुर मैदान में जनसभा को संबोधित किया. पूरे संबोधन में ममता मोदी सरकार को निशाने पर लिया. ममता दीदी ने कहा कि भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल में धर्म की राजनीति का बीज बोकर पश्चिम बंगाल को बांटने की कोशिश कर रही है. ऐसी सांप्रदायिक पार्टी से सावधान होने की जरूरत है. जो स्वयं धर्म और मनीषियों के नाम और उनकी कृति के संबंध में सटीक रूप से जानकारी नहीं रखती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 9:45 PM

West Bengal Election 2021: मोदी सरकार पर Mamta Banerjee का वार  I Purba Bardhaman I BJP vs TMC​​

पश्चिम बंगाल में अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है पर इसके बावजूद बंगाल की सियासत गरमाती जा रही है. अपनी सत्ता बचाने के लिए ममता बनर्जी मैदान में उतर गयी है. वहीं बंगाल में बीजेपी भी अक्रामक तरीके से प्रचार कर रही है. इन सबके बीच बीच आज ममता बनर्जी ने पूर्वी वर्धमान जिले के कालना बैद्यपुर मैदान में जनसभा को संबोधित किया. पूरे संबोधन में ममता मोदी सरकार को निशाने पर लिया. ममता दीदी ने कहा कि भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल में धर्म की राजनीति का बीज बोकर पश्चिम बंगाल को बांटने की कोशिश कर रही है. ऐसी सांप्रदायिक पार्टी से सावधान होने की जरूरत है. जो स्वयं धर्म और मनीषियों के नाम और उनकी कृति के संबंध में सटीक रूप से जानकारी नहीं रखती है.

Next Article

Exit mobile version