Loading election data...

West Bengal Election 2021: रणक्षेत्र बना SN Banerjee रोड, ‘नबान्न’ घेराव करने जा रहे छात्रों पर बरसी लाठियां

आज पश्चिम बंगाल का एसएन बनर्जी रोड रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लेफ्ट छात्रों द्वारा बुलाये गये आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस को आंदोलन में शामिल युवाओं पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पानी की बौछार करनी पड़ी. इसमें कई लोग घायल हो गये. दरअसल पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी और बीजेपी लगातार रैली और रोड शो के जरिये बंगाल में अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं. इसी तर्ज पर विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत का एहसास कराने से पहले वामदलों ने अपने छात्र संगठनों को जीवंत आंदोलन के लिए तैयार कर लिया है. गुरुवार को वामपंथी छात्रों के आह्वान पर राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ का घेराव करने जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो एसएन बनर्जी रोड रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 8:41 PM

रणक्षेत्र बना SN Banerjee रोड, 'नबान्न' घेराव करने जा रहे छात्रों पर बरसी लाठियां

आज पश्चिम बंगाल का एसएन बनर्जी रोड रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लेफ्ट छात्रों द्वारा बुलाये गये आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस को आंदोलन में शामिल युवाओं पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पानी की बौछार करनी पड़ी. इसमें कई लोग घायल हो गये. दरअसल पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी और बीजेपी लगातार रैली और रोड शो के जरिये बंगाल में अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं. इसी तर्ज पर विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत का एहसास कराने से पहले वामदलों ने अपने छात्र संगठनों को जीवंत आंदोलन के लिए तैयार कर लिया है. गुरुवार को वामपंथी छात्रों के आह्वान पर राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ का घेराव करने जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो एसएन बनर्जी रोड रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

Next Article

Exit mobile version