पश्चिम बंगाल के यादवपुर में रैगिंग के दौरान एक छात्र की मौत के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में शिक्षा संस्थानों में जैसे बवाल सा मचा है, पुलिस प्रशासन से लेकर सभी को जवाब देही देना पड़ रहा है, छात्रों का जबरदस्त विरोध भी चल रहा है, सभी शिक्षण संस्थाओं ने अपने-अपने जगह पर रैगिंग के खिलाफ अभियान चलाया है , आसनसोल के बीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की 25वीं वर्षगांठ पर एंटी रैगिंग अभियान चलाया है, जो भी छात्र-छात्राएं एक दूसरे की रैगिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन एवं आने वाले नए छात्र-छात्राओं को सम्मान मिले इसको लेकर आसनसोल के बीवी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से रैली का आयोजन किया गया , यह रैली बीबी कॉलेज के परिसर से होते हुए जीटी रोड होते हुए दुर्गा मंदिर में जाकर एक सभा में तब्दील हो गई। छात्र परिषद के नेता मुक्ति नंद साधु ने कहा कि हम लोगों का अभियान जो रैगिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ चल रहा है , रैगिंग के खिलाफ छात्र परिषद हर समय विरोध करता है और छात्रों के साथ कैसे व्यवहार करना है वह भी हम लोग यहां बता रहे हैं आने वाले दिनों में रैगिंग मुक्त शिक्षा संस्थान हो यही हम लोग चाहते हैं.
BREAKING NEWS
बंगाल : रैगिंग के दौरान छात्र की मौत, TMC छात्र परिषद ने चलाया एंटी रैगिंग अभियान
आसनसोल के बीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की 25वीं वर्षगांठ पर एंटी रैगिंग अभियान चलाया है, जो भी छात्र-छात्राएं एक दूसरे की रैगिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement