Loading election data...

बंगाल : रैगिंग के दौरान छात्र की मौत, TMC छात्र परिषद ने चलाया एंटी रैगिंग अभियान

आसनसोल के बीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की 25वीं वर्षगांठ पर एंटी रैगिंग अभियान चलाया है, जो भी छात्र-छात्राएं एक दूसरे की रैगिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.

By Abhishek Anand | August 25, 2023 8:32 PM

बंगाल : रैगिंग के दौरान छात्र की मौत, तृणमूल छात्र परिषद ने चलाया एंटी रैगिंग अभियान

पश्चिम बंगाल के यादवपुर में रैगिंग के दौरान एक छात्र की मौत के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में शिक्षा संस्थानों में जैसे बवाल सा मचा है, पुलिस प्रशासन से लेकर सभी को जवाब देही देना पड़ रहा है, छात्रों का जबरदस्त विरोध भी चल रहा है, सभी शिक्षण संस्थाओं ने अपने-अपने जगह पर रैगिंग के खिलाफ अभियान चलाया है , आसनसोल के बीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की 25वीं वर्षगांठ पर एंटी रैगिंग अभियान चलाया है, जो भी छात्र-छात्राएं एक दूसरे की रैगिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन एवं आने वाले नए छात्र-छात्राओं को सम्मान मिले इसको लेकर आसनसोल के बीवी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से रैली का आयोजन किया गया , यह रैली बीबी कॉलेज के परिसर से होते हुए जीटी रोड होते हुए दुर्गा मंदिर में जाकर एक सभा में तब्दील हो गई। छात्र परिषद के नेता मुक्ति नंद साधु ने कहा कि हम लोगों का अभियान जो रैगिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ चल रहा है , रैगिंग के खिलाफ छात्र परिषद हर समय विरोध करता है और छात्रों के साथ कैसे व्यवहार करना है वह भी हम लोग यहां बता रहे हैं आने वाले दिनों में रैगिंग मुक्त शिक्षा संस्थान हो यही हम लोग चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version