VIDEO: बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा, आगजनी, बमबाजी और चले तीर धनुष
मतगणना के दौरान भी कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं. हिंसा के अलावा आगजनी और बमबाजी भी हुई. यहां तक कि पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान तीर-धनुष भी चले. हिंसक झड़पों में कई लोग घायल हो गये. तृणमूल कांग्रेस ने सीपीएम, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हिंसा करने का आरोप लगाया.
पश्चिम बंगाल में 8 और 9 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आज यानी 11 जुलाई को मतगणना करायी गयी. मतगणना के दौरान भी कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं. हिंसा के अलावा आगजनी और बमबाजी भी हुई. यहां तक कि पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान तीर-धनुष भी चले. हिंसक झड़पों में कई लोग घायल हो गये. तृणमूल कांग्रेस ने सीपीएम, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हिंसा करने का आरोप लगाया. वहीं, भाजपा, माकपा और कांग्रेस के नेताओं ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. पंचायत चुनाव परिणाम में तृणमूल कांग्रेस ने सभी दलों की तुलना में बहुत बड़ी बढ़त बना ली है. तृणमूल कांग्रेस ने ग्राम पंचायत की 16,330 सीटें जीत लीं, जबकि भाजपा के खाते में अब तक 3,790 सीटें आयीं हैं. सीपीएम ने 10, कांग्रेस ने 488 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. पंचायत समिति में तृणमूल ने 58 सीटें जीत ली हैं, जबकि भाजपा को ने 8 सीट पर विजयश्री मिली है. बंगाल में पंचायत चुनाव के परिणाम का दिन कैसा रहा, देखें इस वीडियो में.