TMC के गढ़ में नयना की हैट्रिक या नहीं, चौरंगी से जीतने वाले को हमेशा मिला ‘किंग या क्वीन’ का खिताब

Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं जिस पर सभी की नजरें हैं. इन सीटों में कई तृणमूल कांग्रेस की गढ़ हैं. इसमें चौरंगी विधानसभा क्षेत्र भी है. यह विधानसभा सीट पारंपरिक तौर पर कांग्रेस का गढ़ रही है. तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद से इस सीट से टीएमसी के कैंडिडेट ही जीतते रहे हैं. इस चुनाव में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बार तृणमूल के गढ़ में भाजपा सेंध लगा पाएगी?

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2021 8:53 PM

Bengal Election 2021: TMC के गढ़ Chaurangi में Nayna Bandyopadhyay की होगी हैट्रिक? | Prabhat Khabar

Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं जिस पर सभी की नजरें हैं. इन सीटों में कई तृणमूल कांग्रेस की गढ़ हैं. इसमें चौरंगी विधानसभा क्षेत्र भी है. यह विधानसभा सीट पारंपरिक तौर पर कांग्रेस का गढ़ रही है. तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद से इस सीट से टीएमसी के कैंडिडेट ही जीतते रहे हैं. इस चुनाव में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बार तृणमूल के गढ़ में भाजपा सेंध लगा पाएगी? ऐसा सवाल इसलिए उठ रहा है कि साल 2014 के उपचुनाव में भाजपा 25.12 फीसदी मतों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. बीजेपी कैंडिडेट रितेश तिवारी ने पार्टी का वोट 20.8 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था. उन्हें 25.12 फीसदी वोट मिले थे. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version