VIDEO: इस खास ट्रेन से हसीन वादियों की सैर, सिलीगुड़ी से रंगटन के बीच ‘जंगल टी सफारी’ की ‘छुक छुक’
सिलीगुड़ी से रंगटन तक चलने वाली ‘जंगल टी सफारी’ को फिर शुरू किया गया है. ‘जंगल टी सफारी’ सिलीगुड़ी से रंगटन के बीच के सफर को 3 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगी. इस दौरान पैसेंजर स्टीम ट्रेन से चाय बागान और हसीन वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे. ‘जंगल टी सफारी’ को सबसे खास भाप का इंजन बनाता है.
Siliguri To Rongtong Jungle Safari Train: दुर्गा पूजा के पहले पश्चिम बंगाल पर्यटन उद्योग को बढ़ाने देने के लिए ‘स्टीम जंगल टी सफारी’ फिर शुरू हो गई है. कोरोना संकट के घटते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने बंद ट्रेन की शुरुआत की है. दार्जीलिंग टॉय ट्रेन दोबारा शुरू करने के बाद सिलीगुड़ी से रंगटन तक चलने वाली ‘जंगल टी सफारी’ को फिर शुरू किया गया है. ‘जंगल टी सफारी’ सिलीगुड़ी से रंगटन के बीच के सफर को 3 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगी. इस दौरान पैसेंजर स्टीम ट्रेन से चाय बागान और हसीन वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे. ‘जंगल टी सफारी’ को सबसे खास भाप का इंजन बनाता है. इसके शुरू होने से लोगों में काफी उत्साह है.