VIDEO: जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के बाद आसनसोल में टीएमसी छात्र परिषद की एंटी रैगिंग रैली
पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्र की मौत के बाद सूबे के शिक्षण संस्थानों में बवाल मचा हुआ है. छात्र रैगिंग के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र संगठन अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एंटी रैगिंग अभियान चला रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्र की मौत के बाद सूबे के शिक्षण संस्थानों में बवाल मचा हुआ है. छात्र रैगिंग के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र संगठन अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एंटी रैगिंग अभियान चला रहे हैं. आसनसोल के बीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की 25वीं वर्षगांठ पर एंटी रैगिंग अभियान चलाया गया. छात्र नेताओं ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की रैगिंग उचित नहीं है. नए स्टूडेंट्स को भी कॉलेज-यूनिवर्सिटी में सम्मान मिलना चाहिए. बीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की ओर से एक रैली निकाली गई. रैली बीबी कॉलेज परिसर से जीटी रोड होते हुए दुर्गा मंदिर तक पहुंची. यहां यह रैली जनसभा में तब्दील हो गई. तृणमूल छात्र परिषद के नेता मुक्ति नंद साधु ने कहा कि वे रैगिंग के खिलाफ हैं. उनका संगठन चाहता है कि शिक्षण संस्थान रैगिंग से मुक्त हो. देखें पूरा वीडियो.