पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान शुरू होने से पहले ही हिंसा का दौर शुरू हो गया. चुनाव के दिन भी हिंसा जारी रही. अलग-अलग जिलों में विभिन्न मतदान केंद्रों पर मारपीट, हिंसा और आगजनी हुई. अब तक हिंसा में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बीरभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने बूथ लूट लिया, ऐसा आरोप है. वहीं, पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा पंचायत के पोडाल पाड़ा प्राइमरी स्कूल में 56 नंबर बूथ पर सीपीएम और बीजेपी पर मतपेटी लूटने का आरोप तृणमूल ने लगाया है.इस दौरान तृणमूल के बूथ एजेंट विक्टर राय पर हमला किया गया. विक्टर राय को गंभीर हालत में पानागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर कांकसा थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मतपेटी को नाले में फेंकने की भी शिकायत है.घटना को लेकर फिलहाल इलाके में तनाव है.
Advertisement
बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा, बूथ पर कब्जा, तोड़फोड़, आगजनी, लाइव VIDEO यहां देखें
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान शुरू होने से पहले ही हिंसा का दौर शुरू हो गया. चुनाव के दिन भी हिंसा जारी रही. अलग-अलग जिलों में विभिन्न मतदान केंद्रों पर मारपीट, हिंसा और आगजनी हुई. अब तक हिंसा में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. हिंसा का लाइव वीडियो यहां देखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement