बंगाल में तृणमूल विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
चुंचुड़ा तृणमूल भवन में असित मजुमदार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विधायक अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि मेरी गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वालों ने अटैक कर दिया. जुलूस निकालो. भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दो.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. विधायक असित मजुमदार ने भाजपा का प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं को खुद लाठी लेकर दौड़ाया. असित मजुमदार ने खुद कई कार्यकर्ताओं को पीटा. अपने समर्थकों से कहा कि मारो. इस पर हमला कर दो.
चुंचुड़ा तृणमूल भवन में असित मजुमदार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विधायक अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि मेरी गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वालों ने अटैक कर दिया. जुलूस निकालो. भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दो. मोबाइल फोन पर असित मजुमदार कह रहे हैं कि जहां से मन करता है, जुलूस निकालो. चारों ओर जुलूस निकालो.
हावड़ा जिला के चुंचुड़ा के खदीना मोड़ में शुक्रवार को भाजपा की रैली के दौरान तनाव भड़क उठा. तृणमूल विधायक असित मजुमदार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा गया. विधायक असित मजुमदार ने कहा कि वह चुंचुड़ा लौट रहे थे, तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अकेला पाकर उनकी गाड़ी रोकी और उनके साथ मारपीट की.
वहीं, भाजपा की ओर से विधायक पर आरोप लगाया गया कि उनके नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भाजपा की रैली पर हमला किया. भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा गया. घटना के बाद तनाव फैल गया. सूचना पाकर पुलिस खदीना मोड़ पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया.
तृणमूल विधायक ने कहा कि वह विधानसभा की स्थायी समिति की बैठक से लौट रहे थे. तभी उनकी कार को खदीना मोड़ पर रोककर अभद्र टिप्पणी की गयी और उन पर हमला किया गया. खदीना मोड़ में स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में बैठक चल रही थी. इस बात की सूचना पाकर बैठक में उपस्थित तृणमूल कार्यकर्ता तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि एक विधायक डंडा लेकर राजनीतिक विरोधियों के जुलूस पर हमला कर रहा है. इससे राज्य में हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि असित मजुमदार पुराने राजनीतिज्ञ हैं. वह इतनी जल्द कैसे आपा खो बैठे. भाजपा का आरोप है कि विधायक ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने का आदेश दिया और उनकी शांतिपूर्ण रैली पर हमला किया गया.