किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच विज्ञान भवन में जारी दूसरे दौर की वार्ता समाप्त हो गई. बैठक में किसानों नेताओं ने सरकार को सुझाव दिया. किसान नेताओं ने सरकार से कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और 3 नए कृषि कानून को वापस लिया जाए. इस बीच दोनों पक्षों ने 5 दिसंबर को एक बार फिर से बैठक करने का फैसला किया. किसान नेताओं से बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेसवार्ता की.
प्रेसवार्ता में कृषि मंत्री ने कहा कि एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और ना ही ऐसा किया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि एमएसपी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि हम किसानों को आश्वस्त करते हैं.
Posted By- Suraj Thakur