18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pinky Finger की लंबाई से जानिए आपकी पर्सनालिटी कैसी है ? लक्षण और स्वभाव

Know your personality from length of your pinky finger: आपकी उंगलियों से यह समझा जा सकता है कि आप किस तरह के इंसान हैं. आपको बात दें कि आपकी अंगुलियों की लम्बाई आपके व्यक्तित्व पर रोशनी डालती है. ऐसे जानें अपनी पर्सनालिटी.

जब कनिष्ठा उंगली, अनामिका उंगली के पहले पोर से लंबी हो: जिस व्यक्ति की कनिष्ठा अंगुली, अनामिका से लंबी होती है वह व्यक्ति लोगों को जरूरत से ज्यादा प्यार देता है. ऐसा लेकिन ऐसा व्यक्ति बहुत गोपनीय भी होता है. वह किसी भी फैसले पर पहुंचने के पहले सोचने का वक्त जरूर लेता है. दूसरों के विचारों से ऐसे व्यक्ति जल्दी प्रभावित नहीं होते और इनकी यही विशेषता इनको आत्मविश्वासी और निडर बनाती है. अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पित रहना ऐसे व्यक्ति के लिए स्वाभाविक है. इन लोगों के जीवन में इनके पार्टनर का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है.

जब कनिष्ठा उंगली, अनामिका उंगली के पहले पोर तक न पहुंच पाये उससे कम हो: जिस व्यक्ति की कनिष्ठा अंगुली अनामिका से छोटी होती है वह व्यक्ति बहुत अच्छा श्रोता होता है. वह लोगों की जरूरतों और परेशानियों को सुनता है और उनका ख्याल रखता है. ऐसा व्यक्ति भावना और तर्क दोनों को महत्व देता है. इन लोगों में माफी देनी की प्रवृती तो होती है लेकिन वह किसी भी बात को जल्दी भूलते नहीं और ऐसे रिश्ते या परिस्थितियां जो उन्हे ठेस पहुंचा सकती हो, उनसे दूरी बना लेते हैं.

जब कनिष्ठा कनिष्ठा उंगली, अनामिका के पहले पोर के बराबर लंबाई में हो: जिस व्यक्ति की कनिष्ठा और अनामिका बराबर होती है वह शांत मन और चित का होता है. ऐसे व्यक्ति के पास अपनी भावना और विचारों को नियंत्रण करनी की कला होती है. इन लोगों को शांत वातावरण में समय व्यतीत करना पसंद होता है. यह संगठित योजनाकार होते हैं और अपने रिश्तों और काम के बीच हमेशा संतुलन बनाए रखते हैं. यह स्वाभाविक आत्मजागरुक होते हैं और भीड़ में अपनी पहचान को कायम रखते हैं.

Also Read: आपकी हथेली बताते हैं आपकी पर्सनालिटी के राज, जानिए लक्षण, स्वभाव और भविष्य
Also Read: आपके जन्म का समय क्या बताता है आपकी पर्सनालिटी के बारे में, जानिए स्वभाव और लक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें