Loading election data...

मलखंब: भारत का सबसे प्राचीन खेल, खंभे के साथ जुगलबंदी देखकर रह जायेंगे दंग

अजय झा जो झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव हैं, पेशे से एक शिक्षक हैं. बिना कोई फिस लिये बच्चों को कोचिंग देते हैं और दिनभर बच्चों के साथ लगे रहते हैं. डॉ अजय की मेहनत का ही परिणाम है कि खेलो इंडिया यूथ गेम में झारखंड की टीम ने मलखंब में शानदार प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 1:35 PM

मलखंब: भारत का सबसे प्राचीन खेल, खंभे के साथ जुगलबंदी देखकर रह जायेंगे दंग

मलखंब (Mallakhamba) भारत का सबसे प्राचीन खेल है. मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण के रूप में इस खेल की शुरुआत हुई, लेकिन आज इसे 16 देशों में खेला जाता है. नेशनल गेम से लेकर खेलो इंडिया यूथ गेम (khelo india youth games) में इस खेल को स्थान दिया गया है. जिसमें झारखंड की टीम ने हिस्सा लिया. मलखंब को झारखंड में पहचान दिलाने में डॉ अजय झा की बड़ी भूमिका रही है. अजय झा जो झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव हैं, पेशे से एक शिक्षक हैं. बिना कोई फिस लिये बच्चों को कोचिंग देते हैं और दिनभर बच्चों के साथ लगे रहते हैं. डॉ अजय की मेहनत का ही परिणाम है कि खेलो इंडिया यूथ गेम में झारखंड की टीम ने मलखंब में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि खिलाड़ी मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो पाये, लेकिन टूर्नामेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version