क्रिसमस में चरनी की क्या है कीमत ? देखें कैसे तैयार होती है

प्रभु यीशु के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.मसीही धर्मावलंबियों के निवास स्थलों पर चरनी सजने लगी है और कैरोल के गीत गाये जा रहे हैं. क्रिसमस में चरनी का विशेष महत्व है. इसे सजाकर प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी की जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 4:09 PM

क्रिसमस में चरनी की क्या है कीमत ? देखें कैसे तैयार होती है  I  christmas charni decoration

क्रिसमस में चरनी की क्या है कीमत ? देखें कैसे तैयार होती है I christmas charni decoration बाजार में क्रिसमस के मौके पर चरनी भी मिलने लगी है. राजधानी रांची में क्रिसमस के सजावट का बाजार सज चुका है. क्रिसमस की तैयारियो को लेकर लोग खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में एक से बढ़कर एक चरनी मिलने लगी है. राजधझानी रांची के पुरुलिया रो़ड इलाके में पिछले दस सालों से मोहम्मद चरनी बेच रहे हैं.

प्रभु यीशु के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.मसीही धर्मावलंबियों के निवास स्थलों पर चरनी सजने लगी है और कैरोल के गीत गाये जा रहे हैं. क्रिसमस में चरनी का विशेष महत्व है. इसे सजाकर प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी की जाती है. चरनी में उस माहौल को दोबारा रिक्रिएट करने की कोशिश होती है जिसमें प्रभु यीशु का जन्म हुआ. क्रिसमस के मौके पर हर घर में चरनी होती है.

आप चरनी घर पर भी बना सकते हैं या बाजार से भी ला सकते हैं. घर पर जरनी बनाने के लिए आपके पास वक्त होना चाहिए और सजावट अच्छी हो इसलिए ज्यादातर लोग चरनी बाजार से खरीद कर लाते हैं. बाजार में एक से बढ़कर एक चरनी मिलती है.बाजार में अलग – अलग रेंज में चरनी मिलती है. इसकी बनावट और आकार के आधार पर आप अपने बजट में चरनी खरीद सकते हैं.

Exit mobile version