गिरिडीह बार एसोसिएशन का क्या है चुनावी गणित? देखें वीडियो

Giridih Bar Association Election - 19 तारीख की सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो कि 3 बजे तक जारी रहेगा. इसके 1 घंटे के बाद यानी 4 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि इस चुनाव में 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, वहीं जानकारी के मुताबिक 761 मतदाता इसमें शामिल होंगे.

By Rajeev Kumar | April 16, 2024 4:26 PM

गिरिडीह में बार एसोसिएशन के चुनाव की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. शनिवार 19 अगस्त की सुबह 9 बजे से 3 बजे तक यहां मतदान और मतदान के बाद शाम तक रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. 19 तारीख की सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो कि 3 बजे तक जारी रहेगा. बता दें कि इस चुनाव में 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, वहीं जानकारी के मुताबिक 761 मतदाता इसमें शामिल होंगे. चुनाव के प्रभारी अधिवक्ता शंभू नाथ सहाय ने बताया कि बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि 3 बजे तक मतदान होगा और इसके 1 घंटे के बाद यानी 4 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और देर शाम तक मतों की गिनती पूरी कर रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version