India और China के बीच सीमा विवाद का पूरा इतिहास-भूगोल जानिए
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद में रोज नयी कड़ियां जुड़ती जा रही हैं. भारत और चीन की सीमा पर पैंगोंग त्सो झील, गालवन घाटी, डैमचौक दर्रा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच तनाव है.
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद में रोज नयी कड़ियां जुड़ती जा रही हैं. भारत और चीन की सीमा पर पैंगोंग त्सो झील, गालवन घाटी, डैमचौक दर्रा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच तनाव है. इसकी शुरुआत तब हुई जब लद्दाख में चीन और भारत के सैनिकों के बीच 5 मई को झड़प हो गयी. इसके बाद 9 मई को सिक्किम के पास भी दोनों तरफ के सैनिक आमने सामने आ गये. दोनों देशों के सीमा विवाद का पूरा इतिहास भूगोल जानिए.