18 नवंबर को नहाय खाय के साथ ही आस्था का महापर्व छठ शुरू हो रहा है. छठ के लिए दउरा, सूप और कोसी की खरीद शुरू हो गई है. नहाय खाय वाले दिन भात, कद्दू की सब्जी और चना का दाल खाने की परंपरा रही है. इस वीडियो में जानिए की बाजार में लौकी (कद्दू) किस भाव में बिक रहा है. साथ ही आप ये भी जानेंगे कि बाजार में लौकी सहित बाकी सब्जियों जैसे कि फूलगोभी, पत्तागोभी और मटर की कीमत क्या है.
Posted By- Suraj Thakur