चीन से कोरोना संकट के लिए हर्जाना लेने के क्या हैं उपाय?
कोरोना संकट के कारण दुनियाभर की कई कंपनियों की कमाई बंद हो गयी है. हर गुजरते दिन के साथ हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. बड़ा सवाल यह है कि कोरोना वायरस को लेकर किसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी? फिलहाल चीन की तरफ उंगलियां उठ रही हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि चीन पर कैसे मामला चलेगा? क्या चीन दुनिया को मुआवजा देगा?
कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सवाल यह है कि आखिर दुनिया कर क्या रही है? दरअसल, कोरोना वायरस से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. लोग घरों में कैद हैं. बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. अमेरिका जैसी महाशक्ति ने तीन ट्रिलियन कर्ज लेने का ऐलान कर डाला है. कोरोना संकट के कारण दुनियाभर की कई कंपनियों की कमाई बंद हो गयी है. हर गुजरते दिन के साथ हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. बड़ा सवाल यह है कि कोरोना वायरस को लेकर किसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी? फिलहाल चीन की तरफ उंगलियां उठ रही हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि चीन पर कैसे मामला चलेगा? क्या चीन दुनिया को मुआवजा देगा? देखिए हमारी खास रिपोर्ट.