दिवाली पर करंज तेल के दीये जलाने के पीछे क्या है कारण, देखें इस वीडियो में
क्या आपने कभी सोचा है कि दिवाली पर ज्यादातर लोग करंज के तेल के दीये ही क्यों जलाते है. आइए जानते है इसके पीछे के कारण को. चूंकि करंज का तेल आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है और इससे कई तरह की दवाएं भी बनती हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि दिवाली पर ज्यादातर लोग करंज के तेल के दीये ही क्यों जलाते है. आइए जानते है इसके पीछे के कारण को. चूंकि करंज का तेल आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है और इससे कई तरह की दवाएं भी बनती हैं. तो दिवाली पर इस तेल के दीये इसलिए जलाए जाते हैं, ताकि बरसात के बाद उत्पन्न होने वाले तमाम कीड़े इसके धुएं और लौ से नष्ट हो जाएं. पर्यावरण पूरी तरह से शुद्ध हो जाए. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. यही कारण है ज्यादातर लोग मोमबत्ती या झालर बत्ती के बजाए करंज तेल के दीये ही जलाते हैं.