Corona Latest Update: बिहार में 80 फीसदी कोरोना मरीज हुए ठीक, झारखंड में 318 की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 967 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 30178 हो गयी है. सात संक्रमितों की मौत हो गयी है. बिहार में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 80 फीसदी से ज्यादा हो गई है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 967 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 30178 हो गयी है. सात संक्रमितों की मौत हो गयी है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 318 हो गया है. राज्य में 20136 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 9724 हैं. झारखंड में अब तक 5 लाख 66 हजार 504 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.
बिहार में कोरोना से ठीक होने की दर 80 फीसदी से ज्यादा हो गयी है. रिकवरी रेट के मामले में बिहार देश में तीसरे स्थान पर है. बिहार से पहले दिल्ली और तमिलनाडू हैं. वहीं राष्ट्रीय रिकवरी रेट 74 फीसदी से कुछ ज्यादा है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur