लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गये. खबरें हैं कि चीन के भी 43 सैनिक हताहत हुये हैं. 15 जून की रात हुई इस हिंसक झड़प के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की शहादत के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में आ गयी है.
सैनिकों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गयी है. सभी यूनिट्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है. तनाव के मुख्य बिंदु डैमचौक और पैंगोंग झील के आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया है.