चक्रवात ‘रेमल’ का झारखंड में क्या दिखेगा असर?
चक्रवात रेमल का झारखंड के कई जिलों में व्यापक असर देखने को मिलने वाला है. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से गर्जन और वर्जपात की चेतावनी जारी की गइ है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम डिप्रेशन बन चुका है, जो गहरे दबाव का क्षेत्र उत्तर और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान “रेमल” (“रे-मल” के रूप में उच्चारित) में तब्दील हो गया है. इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और आज 26 मई की सुबह तक उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा. 26 मई की आधी रात तक सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को 110-120 से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ पार करने की संभावना है. इसके प्रभाव से 26 मई से लेकर 28 मई तक कोल्हान संथाल और इसके मध्य भाग के कुछ स्थानों पर हल्के एवं मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, चेतावनी की बात की जाए तो 26 मई से लेकर 28 मई तक गर्जन और वर्जपात की चेतावनी जताई जा रही है.