चाबहार परियोजना से अलग होने पर भारत को क्या नुकसान हुआ?
चाबहार रेल परियोजना है क्या. ईरान और भारत को लेकर क्या समझौता हुआ था. भारत को इस परियोजना से क्या फायदा मिलने वाला था और अब इससे निकाले जाने के बाद भारत को क्या नुकसान होने वाला है.
ईरान की सरकार ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को निकालने की घोषणा की. ईरान ने कहा कि भारत की तरफ से इस परियोजना के लिये फंड देने में देरी की गयी. ईरान ने इस परियोजना पर काम शुरू भी कर दिया है. उसका दावा है कि 2022 तक इस रेल परियोजना का काम पूरा कर लिया जायेगा. विशेषज्ञ इसे भारत के लिये बड़े नुकसान के तौर पर देख रहे हैं.
सवाल है कि आखिर ये चाबहार रेल परियोजना है क्या. ईरान और भारत को लेकर क्या समझौता हुआ था. भारत को इस परियोजना से क्या फायदा मिलने वाला था और अब इससे निकाले जाने के बाद भारत को क्या नुकसान होने वाला है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur