Digital India में सोशल मीडिया, WhatsApp पर चैट के साथ Insurance प्लान, जल्द शुरू होगी सर्विस

WhatsApp Health Insurance: इंस्टैंट मैसेंजर एप व्हाट्सऐप भारत में यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा लेकर आ रहा है. व्हाट्सऐप भारत में अपने यूजर्स को वित्तीय सेवाओं तक व्यापक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए इस साल के अंत तक अपने मंच से 'किफायती स्केच-साइज' स्वास्थ्य बीमा खरीदने की पेशकश करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 4:01 PM

WhatsApp यूजर्स को मिलेगा किफायती हेल्थ इंश्योरेंस, जल्द शुरू होगी सेवा, जानिए कैसे | Prabhat Khabar

WhatsApp Health Insurance: इंस्टैंट मैसेंजर एप व्हाट्सऐप भारत में यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा लेकर आ रहा है. भारत में व्हाट्सऐप की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कंपनी नये से नये फीचर्स का इस्तेमाल करती रहती है. व्हाट्सऐप भारत में अपने यूजर्स को वित्तीय सेवाओं तक व्यापक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए इस साल के अंत तक अपने मंच से ‘किफायती स्केच-साइज’ स्वास्थ्य बीमा खरीदने की पेशकश करेगी. स्केच साइज बीमा योजनाओं में खास जरूरतों पर आधारित बीमा की पेशकश की जाती है, जिनमें प्रीमियम और बीमा कवर दोनों ही कम होते हैं.

Exit mobile version