13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: चंपाई सोरेन कैबिनेट का कब हो रहा विस्तार, किसे मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह?

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, लेकिन कौन-कौन मंत्री बनेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. दूसरी ओर सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट विस्तार की तैयारी चल रही है.

रांची: झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार अब आठ फरवरी को होने की संभावना है. हालांकि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन कौन-कौन मंत्री बनेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. दूसरी ओर सूत्रों ने बताया कि विस्तार की तैयारी चल रही है. पार्टी से भी राय ली जा रही है कि कौन-कौन मंत्री हो सकते हैं. कांग्रेस से भी सूची की मांग की गयी है. बताया गया कि इस बार के विस्तार से झामुमो से बंसत सोरेन, सुदीव्य सोनू, सीता सोरेन और बैद्यनाथ राम का नाम आगे है. झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार आठ फरवरी को हो सकता है. पार्टी में इस बात को लेकर मंथन हो रहा है कि पुराने मंत्रियों में किसे रिप्लेस किया जाए. इस पर शिबू सोरेन से भी राय ली जायेगी. वहीं कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि इस बार भूषण बाड़ा, दीपिका पांडेय सिंह अथवा पूर्णिमा नीरज सिंह को भी जगह मिल सकती है. प्रदीप यादव के नाम पर भी विचार चल रहा है. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि झामुमो कोटे के कई बोर्ड-निगम अभी खाली हैं. जिसमें जेएसएमडीसी, महिला आयोग, टीवीएनएल व अन्य बोर्ड शामिल हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इन बोर्ड-निगमों के गठन के लिए भी पार्टी सरकार को राय देगी ताकि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सरकार में जगह मिले. पार्टी चाहती है कि बोर्ड-निगमों के माध्यम से वरिष्ठ नेताओं को सेट कर लोकसभा चुनाव में भी इन नेताओं का लाभ लिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें