कौन है मोहन माझी, जानिए सरपंच से लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री तक कैसे तय किया सफर
जानिए कौन हैं मोहन माझी जो बनने जा रहे हैं ओडिशा के नए मुख्यमंत्री. क्योंझर से 4 बार विधायक बनने वाले मोहन माझी ने प्रधान से राजनीति में प्रवेश किया था.
ओडिशा में आज बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. क्योंझर जिले के विधायक मोहन माझी राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. मूल तौर पर मोहन आदिवासी बहुल और खनिज समृद्ध क्योंझर जिले के रायकला गांव से ताल्लुक रखने वाले हैं. उनके पिता चौकीदार थे. वर्ष 2000 में क्योंझर के विधायक चुने जाने से पहले वह गांव के प्रधान थे. इसके बाद 4 बार – वर्ष 2000, 2004, 2019 और 2024 में विधायक चुने गए. अभी हुए लोकसभा चुनाव में मोहन माझी ने बीजद की मीना माझी को हराकर सीट पर वापसी की थी. वहीं, सीएम पद का चेहरा चुने जाने पर मोहन माझी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई. उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से, भाजपा ने ओडिशा में बहुमत हासिल किया और राज्य में सरकार बनाने जा रही है. मैं राज्य के 4.5 करोड़ लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया. मोहन माझी विपक्ष में रहते हुए सराकर पर काफी हमलावार रहे थे. पिछली ओडिशा विधानसभा में वह विपक्ष के मुख्य सचेतक की भूमिका में थे.