इन दवाओं के मेगा ट्रायल के बाद होगा कोरोना का इलाज

दुनियाभर के अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी एक बड़ा कदम उठाया है.

By SurajKumar Thakur | March 25, 2020 7:12 PM

इन दवाओं के मेगा ट्रायल के बाद होगा कोरोना का इलाज II CoronaVirus  II Corona Medicine

दुनियाभर के अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी एक बड़ा कदम उठाया है. डब्ल्यूएचओ ने दुनिया के तमाम देशों से कहा है कि वो इन चार दवाओं का मेगा ट्रायल करें. ये चार दवायें हैं रेमडेसिवीर, क्लोरोक्वीन और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, रिटोनावीर और लोपिनावीर और रिटोनावीर, लोपीनावीर और इंटरफेरॉन बीटा का मिश्रण . इसकी वैज्ञानिक समिति का मानना है कि, इनमें से कोई एक या दो से अधिक दवाओं का मिश्रण कोरोना वायरस का सटीक इलाज हो सकता है.

Exit mobile version