WHO की चेतावनी, यूरोप में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों से एक बार फिर बढ़ सकती है चिंता
कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित रहे यूरोपीय देशों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की नई लहर आने वाली है या चुकी है.
कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित रहे यूरोपीय देशों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की नई लहर आने वाली है या चुकी है. दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हैंस क्लूज ने कल यानी गुरुवार को कहा कि यूरोप में कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी ‘गंभीर चिंता’ का कारण बनता जा रहा है. देखिए पूरी खबर..