लॉकडाउन : कोरोना वायरस संकट के बीच क्यों मिली शराब बिक्री की इजाजत?
दुनियाभर में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन का नजारा देखने को मिल रहा है. भारत में भी 17 मई तक के लिए लॉकडाउन है. लेकिन, सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया. आखिर क्या वजह है कि कोरोना संकट के बीच भी दुनियाभर की सरकारों ने शराब बिक्री की इजाजत दी है?
दुनियाभर में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन का नजारा देखने को मिल रहा है. भारत में भी 17 मई तक के लिए लॉकडाउन है. लेकिन, सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया. नतीजा सोमवार को देश के कई हिस्सों से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है. शराब खरीदारी की अफरा-तफरी ने सोशल डिस्टेंसिंग के तमाम दावों को खत्म कर दिया. कभी आपने सोचा है कि आखिर क्या वजह है कि कोरोना संकट के बीच भी भारत के साथ ही दुनियाभर की सरकारों ने शराब बिक्री की इजाजत दी है? देखिए हमारी खास पेशकश.