Facebook, WhatsApp और Instagram 45 मिनट तक क्यों रहे DOWN? जानिए कंपनियाें ने क्या दी सफाई
सोशल मीडिया से पल की दूरी अब सहन नहीं होती लेकिन अगर 45 मिनट दूर रहना पड़े तो .. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ शुक्रवार यानी 19 मार्च की रात को. भारत के साथ साथ पूरी दुनिया के कई देशों में सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सऐप,फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर लगभग 45 मिनट तक डाउन रहें.. जिसे यूजर्स काफी परेशान रहे.
सोशल मीडिया से पल की दूरी अब सहन नहीं होती लेकिन अगर 45 मिनट दूर रहना पड़े तो .. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ शुक्रवार यानी 19 मार्च की रात को. भारत के साथ साथ पूरी दुनिया के कई देशों में सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सऐप,फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर लगभग 45 मिनट तक डाउन रहें.. जिससे यूजर्स काफी परेशान रहे.डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट की माने तो भारत में इन तीनों पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर गड़बड़ी रात के लगभग 10.45 से शुरू हुई. कई यूजर्स ने इसकी शिकायत के लिए ट्विटर के प्लैटफॉर्म का सहारा लिया था.