दिवाली पर क्यों बनाया जाता है मिट्टी का घरौंदा? जानने के लिए देखें वीडियो
बचपन में कभी आपने भी एक बार जरूर बनाया होगा मिट्टी का घर. दिवाली के दिन मिट्टी के घर बनाना एक बहुत ही बहुत पुरानी परंपरा है जो भले ही बड़े शहरों से चली जा चुकी हो लेकिन कहीं-कहीं आज भी प्रचलित है. इस परंपरा का महत्व और इसे दिवाली के लिए शुभ क्यों माना जाता है, आइए जानते हैं यहां.
दिवाली आने में अब कुछ ही समय बांकि है. कुछ परंपराएं अधिकांश लोगों के लिए अछूती और अज्ञात हैं. दिवाली हर साल ‘अमावस्या’ पर मनाई जाती है. इस शुभ अवसर पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. जबकि मिट्टी के दीये आमतौर पर घर को सजाने के लिए उपयोग किए जाते हैं, कुछ लोग ‘मिट्टी का घरौंदा’ (मिट्टी का घर) बनाते हैं और इसकी पूजा करते हैं. बचपन में कभी आपने भी एक बार जरूर बनाया होगा मिट्टी का घर. दिवाली के दिन मिट्टी के घर बनाना एक बहुत ही बहुत पुरानी परंपरा है जो भले ही बड़े शहरों से चली जा चुकी हो लेकिन कहीं-कहीं आज भी प्रचलित है. इस परंपरा का महत्व और इसे दिवाली के लिए शुभ क्यों माना जाता है, आइए जानते हैं यहां.