लाओ हमारे एक लाख…कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगी लाइन

लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने में लगे है. वहीं कांग्रेस ने चुनाव में जो वादे किये थे अब उसकी मांग को पूरी करने के लिए लखनऊ की कुछ महिलाएं कांग्रेस दफ्तर पहुंची.

By Kunal Kishore | June 5, 2024 8:11 PM

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 5 जून की सुबह एक रोचक घटना घटी. लखनऊ में कुछ महिलाएं कांग्रेस का गारंटी कार्ड लेकर पार्टी मुख्यालय पहुंच गईं और एक लाख रुपये की मांग करने लगीं. बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में एक घोषणा पत्र जारी किया था. इसमें गारंटी कार्ड दिया गया था, जिसमें महिलाओं को एक लाख रुपये देने की बात थी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-05-at-7.15.40-PM.mp4

महिलाओं ने बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने गारंटी कार्ड देकर एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है, हम उसे ही लेने आए हैं. सुबह जब वे लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचीं तो उन्हें गेट से अंदर नहीं जाने दिया गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-05-at-7.15.41-PM.mp4

इस बारे में पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि ये गारंटी कार्ड चुनाव से पहले लोगों को दिए गए थे. उस समय बताया गया था कि केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं का एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. सुबह जो महिलाएं आई थीं, उन्हें गारंटी कार्ड दिया गया है. लेकिन अभी इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version