Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह के विरोध में महिलाओं ने उठाई आवाज

Same Sex Marriage: अलीगढ़. अलीगढ़ में समलैंगिकता के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने विरोध दर्ज कराते हुए सुप्रीम कोर्ट व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शीघ्रता एवं आतुरता में समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह को विधि मान्यता न दिया जाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 9:18 PM
an image

Same Sex Marriage: अलीगढ़. अलीगढ़ में समलैंगिकता के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने विरोध दर्ज कराते हुए सुप्रीम कोर्ट व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शीघ्रता एवं आतुरता में समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह को विधि मान्यता न दिया जाएं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक शादी को मान्यता देने पर सुनवाई चल रही है. समलैंगिकता के कानूनी मान्यता देने के विरोध में कई संगठन आगे आ रहे है. गुरुवार को इसमें क्षत्रिय महासभा, वैश्य समाज, अग्रवाल युवा संगठन, अनुभूति फाउंडेशन, राष्ट्र सेविका समिति सहित कई संगठनों के लोगों ने समलैंगिक विवाह का विरोध किया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है. जिसका निर्णय आने वाला है. विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि हम चाहते हैं कि समाज में युवा पीढ़ी को एक संदेश दें, कि हिंदू धर्म को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं.

Exit mobile version