Loading election data...

Women’s Day 2021: जिद्द के आगे ‘जीत’ नहीं दीदी, मां, माटी, मानुष और ममता बनर्जी, 10 साल से जीत का सिलसिला जारी

Women's Day 2021 Mamata Banerjee: बिहार चुनाव में ‘का बा’ का जलवा था तो बंगाल चुनाव में ‘खेला होबे’ है. बंगाल की एक ऐसी नेता जिसने जिद्द के आगे अपने कदमों तले आसमान झुका दी. बंगाल के रास्ते दिल्ली की सत्ता में सहभागी बनीं. तीन दशक से बंगाल की सत्ता पर काबिज वामदलों को बैकसीट पर डाल दिया. जी हां... बात ममता बनर्जी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 6:44 PM

Women's Day 2021: Bengal में Mamata Banerjee का रहा जलवा, इस बार क्या करेंगी दीदी? | Prabhat Khabar

Women’s Day 2021 Mamata Banerjee: बिहार चुनाव में का बा का जलवा था तो बंगाल चुनाव में खेला होबे है. बंगाल की एक ऐसी नेता जिसने जिद्द के आगे अपने कदमों तले आसमान झुका दी. बंगाल के रास्ते दिल्ली की सत्ता में सहभागी बनीं. तीन दशक से बंगाल की सत्ता पर काबिज वामदलों को बैकसीट पर डाल दिया. जी हां… बात ममता बनर्जी की. दिन गुजरने के साथ बंगाल का सियासी संग्राम तेज होता जा रहा है. आरोपों के तीर तीखे हो गए हैं. खास बात यह है कि सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी की रैली है. रैली के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. दूसरी तरफ सात मार्च को सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी के रोड शो का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version