17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Coconut Day 2023 : जानिए क्या है इसे मनाने का महत्व

World Coconut Day 2023 : हर साल 2 सितंबर को दुनिया भर में वर्ल्ड कोकोनट डे यानी विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है. प्रतिवर्ष 2 सितम्बर को नारियल उत्पादक देशों के अंतर सरकारी संगठन ‘अंतर्राष्ट्रीय नारियल समुदाय की स्थापना को चिह्नित करने के लिए विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है.

World Coconut Day 2023 : हर साल 2 सितंबर को विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य नारियल के महत्व को बढ़ावा देना है, खासकर इसके कृषि, अर्थव्यवस्था, और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं में. इस साल, विश्व नारियल दिवस 2023 की थीम ‘नारियल: ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स’ है, जो विशेष रूप से उन देशों के लिए महत्वपूर्ण है जो नारियल की खेती से जुड़े हुए हैं और इससे अपनी आजीविका और अर्थव्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. ढेरों ऐसे व्यंजन हैं जो नारियल के बिना अधूरे हैं, वहीं सेहत के नजरिए से देखा जाए तो नारियल एक बेहद फायदेमंद फल है. नारियल के इसी महत्व को लेकर एक जागरूकता पैदा करने के लिए वर्ल्ड कोकोनट डे मनाने की शुरुआत की गई. वर्ल्ड कोकोनट डे मनाने का उद्देश्य नारियल की खेती और उत्पादकता को बढ़ावा देना है. साल 2009 में पहली बार विश्व नारियल दिवस मनाया गया था. इस दिवस को एशियाई और प्रशांत नारियल समुदाय ने बड़े उत्साह के साथ मनाया था. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विश्व स्तर पर नारियल की खेती के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके. नारियल में पाए जाने वाले गुणों की बात करें तो कच्चे नारियल में कॉपर, आयरन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम और जिंक जैसे खनिज मौजूद होते हैं. प्रकृति के सबसे बहुमुखी उत्पादों में से एक, नारियल का उपयोग भोजन , कॉस्मेटिक से लेकर डेकोरेशन तक में होता है.

World Coconut Day 2023: World Coconut Day” is celebrated every year on 2 September, with the aim of promoting the importance of coconut, especially in its various aspects related to agriculture, economy, and health. This year, the theme of World Coconut Day 2023 is ‘Coconut: Transforming Lives’, which is especially important for countries that are engaged in coconut cultivation and are trying to improve their livelihoods and economies. There are many dishes which are incomplete without coconut, but from the health point of view, coconut is a very beneficial fruit. To create awareness about the importance of coconut, celebrating World Coconut Day was started.

The purpose of celebrating World Coconut Day is to promote the cultivation and productivity of coconut. World Coconut Day was celebrated for the first time in the year 2009. The day was celebrated with great enthusiasm by the Asian and Pacific coconut community. The main purpose of celebrating this is that people can be made aware of coconut cultivation globally.

Talking about the properties found in coconut, minerals like copper, iron, phosphorus, potassium, magnesium and zinc are present in raw coconut. One of nature’s most versatile products, coconuts are used in everything from food to cosmetics to decoration.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें