World Cup 1975: पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिली थी इतनी प्राइज मनी
World Cup: वेस्टइंडीज को पहले वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर करीब 3.60 लाख रुपये दिए गए थे. वहीं, रनरअप ऑस्ट्रेलिया को 1.5 लाख रुपये मिले. इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को 90-90 हजार रुपये मिले.
World Cup: क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई थी. तब इस टूर्नामेंट को प्रुडेंशियल कप के नाम से जाना जाता था. दरअसल, इसे प्रुडेंशियल इंश्योरेंस कंपनी ने स्पांसर किया था. 1975 में खेले गए पहले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ईस्ट अफ्रीका ने हिस्सा लिया. पहले वर्ल्ड कप का फाइनल मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें कैरेबियाई टीम ने कंगारुओं को 17 रन से हराकर पहला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.
वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप जीतने पर करीब 3.60 लाख रुपये दिए गए. वहीं, रनरअप ऑस्ट्रेलिया को 1.5 लाख रुपये मिले. इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को 90-90 हजार रुपये मिले. हालांकि, भारतीय टीम नॉकआउट से पहले ही बाहर हो गई थी. लिहाजा, इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को एक भी रुपया नहीं मिला.