Loading election data...

China Tension के बीच Project Atal Rohtang Tunnel पूरा, नहीं टूटेगा Laddakh से संपर्क

भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव व्याप्त है. 15 जून को गलवान वैली में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी. इस झड़प में भारत को अपने 20 जवान खोने पड़े. ये घटना रात को घटी थी. उस समय लद्दाख की गलवान घाटी की दुर्गमता खल गयी थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब हिन्दुस्तान अपने वीर जवानों की जिंदगियां यूं ही कुर्बान होने नहीं देगा. दुश्मन को ऐसा मुंहतोड़ जवाब देगा कि उसकी रूह कांप जायेगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अटल रोहतांग टनल बनकर तैयार हो गया है. ये अटल रोहतांग टनल क्या है. इसका महत्व क्या है और इस टनल से जवानों को क्या मदद मिलेगी. आपको सब बताएंगे सिलसिलेवार ढंग से.

By ArvindKumar Singh | August 27, 2020 3:30 PM

China Tension के बीच Project Atal Rohtang Tunnel पूरा, नहीं टूटेगा Laddakh से संपर्क| Prabhat Khabar

Next Article

Exit mobile version