World Hindi Day 2024: हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है. यह दुनिया भर में 600 मिलियन लोगों द्वारा बोली जाती है. जानें विश्व हिंदी दिवस 2024 मनाने का इतिहास और महत्व. विश्व हिंदी दिवस से राष्ट्रीय हिंदी दिवस कैसे अलग है? हर साल हिंदी दिवस को अलग थीम पर बनाया जाता है. इस साल की थीम हिंदी पारंपिरक ज्ञान और कृत्रिम बुद्दिमत्ता पर है. दुनियाभर में करोड़ों की संख्या में लोग हिंदी बोलते हैं और ये दुनिया में बोली जाने वाली पांच प्रमुख भाषाओं में से एक है.
Also Read: World Hindi Day 2024 Quotes: आज विश्व हिंदी दिवस पर यहां देखें प्रेरक कोट्स और विचार