मोटे अनाज से बना विश्व का सबसे बड़ा गोल्ड प्लेटेड बर्गर, देखें VIDEO
112 किलो का गोल्ड प्लेटेड बर्गर बनाया गया. इस बर्गर को गोल्डन बर्गर का नाम दिया गया है. और इसे बनाने में सोने की परत का इस्तेमाल किया गया है. यह बर्गर विश्व का सबसे बड़ा गोल्ड प्लेटेड बर्गर है. इस बर्गर को बनाने में मोटे अनाज का प्रयोग किया गया है.
World Biggest Millets Burger in Agra: आगरा के एक होटल में 112 किलो के वजन का गोल्ड बर्गर बनाया गया. होटल के मैनेजर ने दावा किया कि यह बर्गर विश्व का सबसे बड़ा गोल्ड प्लेटेड बर्गर है. वहीं होटल मैनेजर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटे अनाज को बढ़ावा देने की अपील के चलते इस बर्गर को बनाने में मोटे अनाज का प्रयोग किया गया है. आगरा के ताजगंज क्षेत्र में स्थित होटल मार्क्योर में 112 किलो का गोल्ड प्लेटेड बर्गर बनाया गया. इस बर्गर को गोल्डन बर्गर का नाम दिया गया है. और इसे बनाने में सोने की परत का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इस बर्गर को होटल के सैफ और फेमस बर्गर चाचू के नाम से प्रसिद्ध शरणदीप सिंह ने बनाया है. शरणदीप सिंह को यह बर्गर बनाने के लिए होटल के मैनेजर विवेक महाजन द्वारा बुलाया गया था.