क्यों और कब हुई थी विश्व साक्षरता दिवस मनाने की शुरूआत
प्रत्येक साल 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है. साक्षरता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और शिक्षा के महत्व की तरफ लोगों को आकर्षित करना है. गरिमापूर्ण जीवन जीने, अपने अधिकारों के प्रति सजग होने, कर्तव्यों को समझने और राष्ट्र का आधार बनने के लिये साक्षरता बेहद जरूरी है. साल 1965 में ईरान की राजधानी तेहरान में 8 से 19 सितंबर के बीच विश्व के कई शिक्षा मंत्रियों का एक सम्मेलन हुआ. इसमें ही ये प्रस्ताव दिया गया कि 8 सितंबर को अतंर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के तौर पर मनाया जाये. इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाते हुये 26 अक्टूबर 1996 को संयुक्त राष्ट्र के 14वें जनरल कांफ्रेंस में 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की गई. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2009-2010 को विश्व साक्षरता दशक घोषित किया.
By ArvindKumar Singh |
September 7, 2020 7:36 PM