20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World tribal day: आदिवासी महोत्सव पर रांची में खास सेलिब्रेशन, बिरसा मुंडा जेल पार्क में उत्सव का माहौल

World tribal day: झारखंड के लिए आज का दिन बेहद खास हो जाता है क्योंकि यह राज्य आदिवासी बहुल राज्य है. इस राज्य की स्थापना की नींव ही यहां की आदिवासी जनसंख्या थी.

World tribal day: आज पूरा देश विश्व आदिवासी दिवस मना रहा है. झारखंड के लिए आज का दिन बेहद खास हो जाता है क्योंकि यह राज्य आदिवासी बहुल राज्य है. इस राज्य की स्थापना की नींव ही यहां की आदिवासी जनसंख्या थी. इसके उत्थान के लिए ही राज्य का गठन किया गया था. ऐसे में इस दिन को और भी खास बनाने के लिए झारखंड सरकार की तरफ से दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस महोत्सव को झारखंड आदिवासी महोत्सव का नाम दिया गया है. पिछले तीन वर्षों से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में दो दिनों तक आदिवासियों की संस्कृति और उनकी पहचान की हर झलक पूरे झारखंड को देखने को मिलेगी. आदिवासी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के राज्यपाल भी मौजूद रहे. वही मोराबादी मैदान से अपने पारंपरिक अंदाज में एक साथ सभी आदिवासी समुदाय के लोग बिरसा मुंडा जेल पार्क पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर उनके पहुंचते ही कार्यक्रम की शोभा दुगुनी हो गई. हाथों में मांदर और ढोल लिए पहुँचे मेहमानों ने विश्व आदिवासी दिवस का गौरव मनाया.

Also Read: मांडर में विश्व आदिवासी दिवस पर निकली प्रभातफेरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें