विश्व योग दिवस 2020: लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर ITBP जवानों ने दिखाया शौर्य
दुनिया में कोरोना संकट के बीच रविवार को विश्व योग दिवस को लेकर खासा उत्साह रहा. देश के कई हिस्सों से योगासन करते लोगों की तस्वीरें सामने आयी. आम से लेकर खास लोगों ने देश के साथ ही दुनिया को योग करने की अपील की. सबसे खास भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की लद्दाख के खारदुंग ला में बर्फ की चादर पर 18,000 फीट और उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास वासुधारा ग्लेशियर पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर योग करती तस्वीर रही. कोरोना के मद्देनजर लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकते. लिहाजा तमाम गाइडलाइंस के बीच लोगों ने योग किया और निरोगी काया रखने का संदेश दिया.
दुनिया में कोरोना संकट के बीच रविवार को विश्व योग दिवस को लेकर खासा उत्साह रहा. देश के कई हिस्सों से योगासन करते लोगों की तस्वीरें सामने आयी. आम से लेकर खास लोगों ने देश के साथ ही दुनिया को योग करने की अपील की. सबसे खास भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की लद्दाख के खारदुंग ला में बर्फ की चादर पर 18,000 फीट और उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास वासुधारा ग्लेशियर पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर योग करती तस्वीर रही. कोरोना के मद्देनजर लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकते. लिहाजा तमाम गाइडलाइंस के बीच लोगों ने योग किया और निरोगी काया रखने का संदेश दिया.