World’s Smallest Country: ये है विश्व का सबसे छोटा देश, जानिए कैसे पहुंच सकते हैं यहां

World's Smallest Country: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी देश की आबादी मात्र 27 लोगों की है और ये एक बास्केटबॉल ग्राउंड के बराबर दिखता है. दुनिया का सबसे छोटा देश इंग्लैंड के पास स्थित है जिसका नाम सीलैंड है. इंग्लैंड के सफोल्क बीच से करीब 10 किमी की दूरी पर यह देश स्थित है.

By Shaurya Punj | July 29, 2023 2:08 PM

World's Smallest Country: जहां रहते हैं मात्र 27 लोग

दुनिया का सबसे छोटा देश इंग्लैंड के पास स्थित है जिसका नाम सीलैंड है. इंग्लैंड के सफोल्क बीच से करीब 10 किमी की दूरी पर यह देश स्थित है. यह देश एक किले पर बसा है जो खंडहर हो चुका है. आइए जानें इसके बारे में रोचक तथ्य

Next Article

Exit mobile version