Durga Ashtami 2022: कैसे करें दुर्गा अष्टमी, जानें कन्या पूजन का महत्व और विधि

Durga Ashtami 2022: नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी के आठवें स्वरूप मां महागौरी का पूजन किया जाता है. मां महागौरी को माता पार्वती का ही एक रूप माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि अष्टमी तिथि पर सच्चे मन से मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 7:49 AM

Navratri 2022: नवरात्रि का आठवां दिन आज, महागौरी के पूजन से होगा हर संकट का अंत

सर्वमङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।

शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोsस्तुते।।

आज नवरात्रि के पावन पर्व का आठवां दिन है. आज के दिन यानी 3 अक्टूबर को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की अराधना की जाती है. आज के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप यानी देवी महागौरी की उपासना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इन दिन विशेष लाभ की प्राप्ति होता है. जिससे माता सुख-समृद्धि व निरोग रहने का आशीर्वाद देती है. अष्टमी तिथि पर माता महागौरी के अलावा कन्या पूजन की भी परंपरा होती है. जिसके बिना अष्टमी की पूजा अधूरी मानी जाती है.

Exit mobile version