VIDEO: चक्रवात ‘यास’ से झारखंड पानी-पानी, बिहार की राजधानी पटना समेत कई इलाके भी प्रभावित
Yaas Cyclone Update: चक्रवाती तूफान ‘यास’ अब कमजोर हो चुका है. तूफान ने पहले पश्चिम बंगाल और ओड़िशा फिर झारखंड और बिहार में तबाही मचाई. अब वो आगे बढ़ चुका है. लेकिन अपने पीछे तबाही के निशान भी छोड़ गया है. बर्बादी की तस्वीरे साफ बयां कर रही है कि किस तरह आंधी-तूफान के बीच लोगों की जिंदगी फंसी रही.
Yaas Cyclone Update: चक्रवाती तूफान ‘यास’ अब कमजोर हो चुका है. तूफान ने पहले पश्चिम बंगाल और ओड़िशा फिर झारखंड और बिहार में तबाही मचाई. अब वो आगे बढ़ चुका है. लेकिन अपने पीछे तबाही के निशान भी छोड़ गया है. बर्बादी की तस्वीरे साफ बयां कर रही है कि किस तरह आंधी-तूफान के बीच लोगों की जिंदगी फंसी रही. सबसे पहले बिहार का हाल जानते हैं. यहां कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार में यास तूफान का व्यापक असर दिख रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान सही दिखे और गुरुवार से मौसम ने अपना मिजाज बदला. गुरुवार देर रात के बाद शुक्रवार सुबह भी कई जगहों पर पेड़ गिर गये, तो कई जगहों पर कच्चे घर ध्वस्त हो गये.