26 मई को चंद्रग्रहण और चक्रवात कनेक्शन, बुद्ध पूर्णिमा पर बंगाल और ओडिशा में आने वाले यास साइक्लोन का संबंध है?
Yaas Cyclone Lunar Eclipse Connection: बंगाल की खाड़ी में बनने वाले लो प्रेशर एरिया के 24 मई को यास चक्रवात में बदलने का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 26 मई को यास चक्रवात पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट पर दस्तक देगा. इसी दिन आकाश में चंद्रग्रहण का नजारा भी दिखने वाला है. 26 मई को करीब पांच घंटे के लिए चंद्रग्रहण (दोपहर 2:17 बजे से शुरू) होगा. ऐसे में एक सवाल ये बन रहा है कि क्या 26 मई को आने वाले तूफान यास और इसी दिन लगने वाले चंद्र ग्रहण में कोई संबंध है?
Yaas Cyclone Lunar Eclipse Connection: बंगाल की खाड़ी में बनने वाले लो प्रेशर एरिया के 24 मई को यास चक्रवात में बदलने का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 26 मई को यास चक्रवात पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट पर दस्तक देगा. इसी दिन आकाश में चंद्रग्रहण का नजारा भी दिखने वाला है. 26 मई को करीब पांच घंटे के लिए चंद्रग्रहण (दोपहर 2:17 बजे से शुरू) होगा. ऐसे में एक सवाल ये बन रहा है कि क्या 26 मई को आने वाले तूफान यास और इसी दिन लगने वाले चंद्र ग्रहण में कोई संबंध है? दरअसल, आपने भूगोल की किताब में पढ़ा होगा कि चंद्रग्रहण के मौके पर समुद्र में ज्वारभाटा आता है. यहां समझिए चंद्रग्रहण और चक्रवात कनेक्शन.